दुमका, दिसम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि।नगर थाना की पुलिस ने चोरी की दो बाइकों को बरामद किया है। जब्त दोनों बाइकों को थाने में लाकर रखा गया है। नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि बरामद दोनों बाइकों के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों बाइक चोरी हुई थी या फिर लावारिश अवस्था में छोड़कर बाइक मालिक कहीं चले गए थे। यह जानकारी तभी हो पाएगा, जब दोनों बाइकों का सत्यापन होगा। बता दें कि दुमका में इन दिनों बाइकों की चोरी काफी बढ़ गई है। बाइक की चोरी बढ़ने पर लोगों की चिंता बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...