दुमका, दिसम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लायंस सम्मान समारोह में दुमका लायंस क्लब ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। क्लब को उसके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों एवं नए सदस्यों के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन ए. पी. सिंह ने तीन महत्वपूर्ण पुरस्कार प्रदान किए गए। उपरोक्त जानकारी देते हुए लायन क्लब ऑफ दुमका (स. प.) के सचिव लायन प्रदीप्त मुखर्जी ने बताया कि यह दुमका लायंस क्लब के इतिहास में पहली बार है जब उसे किसी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया। बताया कि सम्मान समारोह के दौरान जैसे ही दुमका लायंस क्लब का नाम पुकारा गया, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और इस क्षण ने सभी सदस्यों को गौरवान्वित कर दिया। क्लब के अध्यक्ष लायन सतीश कुमार ने इस प्रतिष्ठित ...