दुमका, मई 5 -- दुमका। दुमका जिले में वैध व अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तत्काल भारत छोड़ने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 25 अप्रैल को जारी आदेश संख्या 25022/28/2025-एफआई का हवाला दिया गया, जिसमें विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 3(1) के अंतर्गत देश की सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की वीसा सेवाओं को निलंबित करते हुए उन्हें भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। भाजपा का स्पष्ट मत है कि दुमका जिले सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बिना वैध दस्तावेजों या वीसा अवधि समाप्त होने के बावजूद रह रहे पाकिस्तानी नागरि...