देवघर, जून 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-हंसडीहा रेल मार्ग पर ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दुमका जिले के सरैयाहाट थाना अंतर्गत ककनी रेलवे स्टेशन के पास की है। 35 वर्षीय युवक रेलवे ट्रैक किनारे पैदल चल रहा था उसी क्रम में अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद युवक बुरी तरह घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी तो घटना की सूचना रेलवे सुरक्षाबल को दी। सूचना मिलते ही सरैयाहाट ककनी रेल स्टेशन से आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस की मदद से युवक को देवघर लाया गया, जहां डॉक्टर ने इमरजेंसी वार्ड में भर्...