दुमका, मार्च 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेनागड़िया-कौवामहल गांव में नक्सलियों के नाम से धमकी भरे कई पोस्ट मिले है। चिपकाए गए पोस्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के नाम से यह पोस्टर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौवामहल गांव के दर्जी के कार्य से जुड़े खुर्शीद आलम के टेलरिंग दुकान के बाहर चिपकाया गया है। चिपकाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि खुर्शीद अंसारी, पिता - आयूब अली तुम्हारा सालबदरा में जो जमीन है, वह हमारे हवाले कर दो नहीं तो तुम्हारा अंजाम बुरा होगा भाकपा (माओवादी ) । इस पोस्ट के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। पोस्टर मिलने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। इसकी वजह यह है कि यह पूरा इलाका पांच - छह वर्ष पहले ...