बस्ती, अक्टूबर 9 -- दुबौलिया. थाना क्षेत्र के सैनिया चौराहे के पास बुधवार की शाम एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी कलवारी भेजवाया। जानकारी के अनुसार रमवापुर निवासी वीरू गोस्वामी का अपने पट्टीदार ब्रह्मा शंकर, धर्मेंद्र, शिवा और रवि से लगभग पांच दिन पहले ऊंजी पिंपरी गांव में विवाद हुआ था। बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे उसी रंजिश को लेकर सैनिया बाजार में आरोपी पक्ष ने वीरू गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...