गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निभा रानी लकड़ा के आदेशानुसार दुबे मरहटिया पंचायत भवन में मुखिया पूनम तिवारी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे। पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने पर बल दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर सभी वार्ड पार्षदों से भी राय लिया गया। पीएलवी यशवंत मिश्रा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के दलित, शोषित, गरीब, दिव्यांग लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लाभ समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को मिले। अंत्योदय योजना का लाभ संबंधित लोगों तक पहुंचाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, झुग्गी झोपड़ी में रह...