भभुआ, फरवरी 24 -- भगवानपुर। प्रखंड के रामगढ़ गांव के खेल मैदान में सोमवार से मां मुंडेश्वरी महिला-पुरुष फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हुई। भगवानपुर और चैनपुर प्रखंड की टीमों के बीच मैच खेला गया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चैनपुर प्रखंड के दुबे के सरैयां व भगवानपुर प्रखंड की ददरा टीम के बीच खेला गया, जिसमें दुबे के सरैयां ने ददरा की फुटबॉल टीम को एक गोल से हरा दिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में मंटू सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, चंचल मिश्रा, पुरुषोत्तम सिंह, मल्लू मुसहर, विनोद पांडेय, आयोजन समिति के सचिव अफजल मैक्स सुल्तान, कोषाध्यक्ष आकिब खान, रामलाल कुशवाहा, गुलाबचंद साह अजीमुद्दीन आदि मौजूद थे। पाकिस्तान से टीम इंडिया की जीत पर खुशी भगवानपुर। रविवार की रात दुबई में चैंपियन ट्रॉफी में भारत और पा...