मऊ, मार्च 10 -- दुबारी। आगामी पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार को स्थानीय पुलिस के साथ दुबारी बाजार में रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।एसएचओ मधुबन ने बताया कि रुट मार्च का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाना है। हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग अपने पर्व को पूरे हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ मनाएं। पुलिस प्रशासन उसके साथ खड़ा है। उन्होंने आम लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। सभी लोग अपने-अपने पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। माहौल बिगाड़ने वाले के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। साथ ही साथ लोगों से अपील करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार कि ...