लखनऊ, जनवरी 25 -- हरदोई रोड स्थित फिरदौस कॉलोनी में ग्लोब बेकरी पर शनिवार देर रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर चलने लगे। क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पतराव की सूचना पर दुबग्गा थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। मारपीट में तीन-चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अहिरन खेड़ा निवासी सलमान गाजी, गद्दी बगिया निवासी निजाम गाजी, रेहान गाजी, सिकंदर गाजी, शावेज गाजी, भूरा और कलीम गाजी अपने करीब 25-30 साथियों के साथ बेकरी पर जन्मदिन मना रहे थे। इसी दौरान छंदोइया गांव के रहने वाले सुफियान अपने दोस्तों बिलाल और अरिफ संग फिरदौस कॉलोनी से पैदल गुजर रहा था। आरोप है कि केक काट रहे युवकों ने सुफियान पर स्प्रे डाल दिया। विरोध करने पर वह लोग गाली-...