लखनऊ, दिसम्बर 9 -- काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा के बरावन कलां गांव में बंद मकान के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने करीब आठ लाख रुपये के जेवरात, 80 हजार की नगदी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। दुबग्गा के बरावन कलां निवासी रियल एस्टेट कारोबारी सुमित कुमार के मुताबिक 30 नवंबर को वह परिवार के साथ हरदोई गए थे। 2 दिसंबर को लौटने पर घर में चोरी होने की जानकारी हुई। बताया कि जांच करने पर पता चला कि चोर करीब आठ लाख के जेवर, 80 हजार की नकदी, गैस सिलेंडर सहित अन्य उपकरण व गृहस्थी का सामान चोरी कर ले गए। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...