गिरडीह, अक्टूबर 10 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के प्रवासी मजदूर लालचन्द महतो का शव 15 दिनों बाद गुरुवार को दुबई से उसके घर तुइयो पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। बाद में शव का अंतिम संस्कार तुइयो नदी घाट पर कर किया गया। बताते चलें कि चैनपुर पंचायत के तुईयो निवासी केसो महतो के पुत्र लालचंद महतो 28 वर्ष की मौत 25 सितंबर को दुबई में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के दौरान गिरने से हो गई। घटना की सूचना के बाद से ही परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल था। गुरुवार को लालचन्द का शव हवाई जहाज से कोलकाता और फिर वहां से एम्बुलेंस से उसके घर लाया गया। लालचन्द महतो 4 माह पूर्व रोजी रोटी की तलाश में दुबई गया था। घटना के बाद केसो महतो ने गिरिडीह उपायुक्त को पत्र देकर पुत्र के शव को दुबई से मंगाने और मुआवजा राशि ...