लखीमपुरखीरी, मई 28 -- लखीमपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर एक एजेंट ने चार लोगों से 11 लाख रुपये ठग लिए। चारों पीड़ित दुबई पहुंचे तो वहां नौकरी नहीं मिली। 15 दिन बाद वह वापस लौट आए। बताया जाता है कि जो बीजा एजेंट ने दिया था, वह टूरिस्ट बीजा था। पीड़ितों ने आपत्ति दर्ज कराई तो एजेंट ने फर्जी टिकट और बीजा थमा दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना पढुआ के गांव लखनियापुर निवासी वसीम ने बताया कि उसकी और गांव के ही साथी मोसिम, मेराज, गांव सिसैया निवासी महेश और चुन्नी लाल की मुलाकात जिला अंबेडकर नगर के थाना व कस्बा टांडा काजीपुरा कोइराना मस्जिद के पास रहने वाले शादाब अहमद से हुई। एजेंट शादाब ने सभी को दुबई नौकरी के लिए भेजने की बात कही थी। साथ ही दो साल का बीजा और हर महीने 50 हजार रुपये मिलने का वादा करते हुए सभी को झांसे में लि...