मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- ककरौली के रहने वाले एक युवक ने दुबई भेजने के नाम पर 1.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत भेजी। कस्बे के मोहल्ला हसनपुरा निवासी तोहीद पुत्र रिजवान ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि सावेज पुत्र बाबू निवासी गांव ककरौली ने उससे कहा कि वह लड़कों को विदेश भेजने का कार्य करता है। तोहीद ने भी विश्वास करके सावेज को कहा कि उसे दुबई जाना है। सावेज ने कहा कि दुबई के लिए एक लाख बीस हजार रुपये का पूरा खर्च आएगा। करीब पांच माह पूर्व सावेज को 50 हजार रुपये फोन पेय से तथा उसके बाद 70 हजार रुपये अपने घर पर परवेज पुत्र वजीर व फारूख पुत्र शमशाद के सामने दिए। गत 17 सितंबर को फलाईट है। यह तुम्हारा टिकट व वीजा है। वह जब दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा तो पता चला कि टिकट फर्जी है, वीजा भी चेक कराया तो वह भी फर्जी...