मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- दुबई भेजने का झांसा देकर छह बेरोजगार युवकों से आरोपियों ने सवा छह लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी सभी पीड़ितों को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर फरार हो गया। पीड़ितों ने एसपी देहात आदित्य पंचौली से मिलकर मामले की शिकायत की है। हरिद्वार जनपद के गांव लंढौरा निवासी मुकर्रम व अकरम व गांव घिस्सूपुरा निवासी नवाब व परवेज ने एसपी देहात आदित्य बंसल से शिकायत करते हुए कहा कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सांझक निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें दुबई भेजने का झांसा दिया। आरोपी व उसके साथियों ने उनसे सवा छह लाख रुपये की डिमांड की। पीड़ितों ने कुछ रकम ऑनलाइन व कुछ रकम नकद दी थी। सितंबर माह में उन्हें दुबई भेजने की बात कही गयी। आरोप है कि आरोपी उन्हें लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें टिकट व वीजा उपलब्ध करा दिया। एयरपोर्ट में चैकिंग के दौरान जानक...