देवरिया, जनवरी 3 -- खुखुन्दू (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम मरहवां निवासी राजेंद्र प्रसाद के बेटे श्रवण कुमार (28) की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अभी तक युवक का शव भारत नहीं आ सका है। शव न मिलने से परिजन परेशान हैं। मृतक के पिता राजेंद्र प्रसाद ने डीएम से मिलने की बात कही है। श्रवण कुमार भारती 10 दिसंबर को एक एजेंट के माध्यम से रोजगार के लिए मुंबई गया। 13 दिसंबर की फ्लाइट से वह दुबई पहुंच गया। एजेंट ने परिजनों को बताया कि दुबई में 27 दिसंबर को अचानक तबीयत खराब होने पर श्रवण की अपने कमरे में मौत हो गई थी। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...