लखनऊ, जून 26 -- अमौसी स्थित एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइटों की अनिश्चितता का सिलसिला जारी है। गुरुवार को तीन दिन से निरस्त चल रहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ-दुबई के बीच फ्लाइटें बहाल हुईं। दूसरी ओर 11 जुलाई को पुणे की फ्लाइट को निरस्त किए जाने का संदेश यात्रियों को मिला है। एक यात्री ने बताया कि उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1119 से पुणे से लखनऊ का टिकट बुक कराया था। विमानन कंपनी ने अचानक उड़ान निरस्त कर दी। यात्री का कहना है कि एयरलाइंस ने फुल रिफंड तो दे दिया लेकिन बाकी जो दिक्कतें हुईं उसकी भरपाई कैसे होगी। उन्होंने 20 दिन पहले टिकट बुक करवाया था तब सस्ता था। अब अन्य एयरलाइंस का टिकट महंगा मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...