लखीसराय, अप्रैल 28 -- लखीसराय,हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार बड़ी दरगाह वार्ड संख्या 9 निवासी मो. शमीम उद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र मो. अनवर हुसैन की दुबई से मौत होने की खबर आने के बाद रविवार को परिजन टाउन थाना पहुंचकर मामले में जांच का मांग किया है। पीड़िता फुआ रुखसाना खातून एवं अनवर हुसैन की पत्नी जीनत खातून ने संयुक्त रूप से बताया कि लगभग आठ माह पूर्व अगस्त महीने में एजेंट के माध्यम से काम करने के लिए दुबई के अबू धाबी गए थे। काम करने के दौरान नियमित रूप से वहां से ऑनलाइन पैसे भी भेज रहे थे। लगातार उनसे उनकी बात भी हो रही थी। 23 अप्रैल देर शाम में भी उनसे फोन पर बात हुई थी। उसके बाद उनका फोन आना बंद हो गया एवं इधर से फोन लगाने पर स्विच ऑफ आने लगा। काफी मशक्कत के बाद जिस नंबर से पैसा आता था। उस पर संपर्क किया तो बता...