बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- बलरामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ीपरास के मजरा छीटनडीह में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव दुपट्टे से लटकता हुआ घर में मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि छीटनडीह गांव में पूनम देवी 53 वर्ष पत्नी बजरंग तिवारी का शव टीन सेड के बल्ली में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला है। बजरंग तिवारी के सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...