गोरखपुर, नवम्बर 4 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के समस्तीपुर मुड़ीला गांव में मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवती ने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान तैजरुन निशा उर्फ चांदनी पुत्री मंजुर अली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, चांदनी मंजुर अली की चार संतानों में सबसे छोटी थी। उसके दो बड़े भाई रियाज (30 वर्ष) और मेराज (20 वर्ष) हैं, जबकि एक बहन की शादी हो चुकी है। घटना के समय पिता अपनी सिलाई की दुकान पर थे और मां पशु चराने गई हुई थीं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव और एसआई उमेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्मह...