मऊ, सितम्बर 8 -- घोसी। कोतवाली अन्तर्गत बोझी क्षेत्र के पीवाताल उसरा में रविवार की शाम एक युवती ने कमरे में लगे फंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। घर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बोझी क्षेत्र के पीवाताल उसरा गांव निवासी केशव निषाद गांव में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की शाम केशव की पुत्री 24 वर्षीया अंजू निषाद घर में अकेली थी और परिजन किसी कार्यवश बाहर गए थे। इसी दौरान अंजू ने अपने कमरे में लगे फंखे के हुंक में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। शाम को जब परिजन घर पहुंचे और अंजू को आवाज लगाते हुए उसके कमरे तक गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब ...