गोरखपुर, जनवरी 5 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के सोहगौरा चौकी अंतर्गत तेवना गांव में रविवार रात एक महिला ने घर के अंदर पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सोहगौरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान तेवना निवासी सुमन देवी (35) पत्नी इंद्रजीत के रूप में हुई है। बताया गया कि इंद्रजीत पिछले दो वर्षों से इजरायल में नौकरी कर रहे हैं। रविवार रात करीब आठ बजे सुमन घर के एक कमरे में गईं और फंदा लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सुमन के दो छोटे बच्चे युवराज (5) और युग (3) हैं। ग्रामीणों के अनुसार मृतका की सास मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच ...