संभल, अगस्त 29 -- मेला गणेश चौथ के भूपाल रंगमंच पर गुरुवार को मुकेश फैंस क्लब की ओर से एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पार्श्व गायक मुकेश के तराने सुनाए गए। कार्यक्रम में गोपाल शर्मा ने जाने कहां गए वो दिन सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। आसिम खान और प्रज्ञा ने धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले, गोपाल शर्मा और सुहाना ने युग से यह गीत मिलन के, श्रेया और गोपाल शर्मा ने फूल तुम्हें भेजा है खत में, राजू अनजान ने चांदी की दीवार न तोड़ी, आसिम खान ने जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा, एस कुमार ने सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी गीत गाकर धूम मचा दी। इस पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी पुनीत कुमार सैन रजनी गुप्ता एडवोकेट, कवि माधव मिश्रा, हेमलता, रूबी और गणेश मेला परिषद के पदाधिकारी के साथ फीता काटकर किया। कार्यक्रम का सं...