बगहा, मई 9 -- हरनाटाड़। वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर पहुंच रहे देश-दुनिया पर्यटकों के दिलों में यहां की सुन्दरता का छाप दिखने लगी है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देश-दुनिया में पहचान बना रहा है। पर्यटक सांस्कृतिक, सभ्यता, प्राकृतिक सम्पदाएं और प्राकृतिक सुन्दरता से रूबरू हो रहे हैं। वीटीआर समेत बिहार के सभी पर्यटन केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ये बाते वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहीं। वे मंगलवार की देर शाम दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे थे। बुधवार सुबह वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणी के, वन प्रमंडल दो के डीएफओ पियूष बरनवाल, बेतिया वन प्रमंडल बेतिया के डीएफओ अतीश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ जंगल सफारी किया। मंत्री ने वीटीआर जंगल में स्थापित मदनपुर, जटाशंकर, कौलेश्वर मंदिर पूजा-अर्चना क...