नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य के अवसर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय सीए को सिंगापुर में छह महीने के प्रवास के बाद वहां प्रैक्टिस की मान्यता मिलेगी। यह सुविधा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ हुए म्यूचुअल रिकॉग्निशन एग्रीमेंट्स (एमआरएज)का परिणाम है। पहली बार राजधानी में आयोजित हो रही ग्लोबल कैपबिलिटी सेंटर्स की समिट के दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य दुनिया भर में भारतीय सीए की योग्यता को मान्यता दिलाना है। आईसीएआई ने हाल ही में ओवरसीज आउटसोर्सिंग सर्विसेज पर ऑनलाइन प्र...