रामपुर, मई 24 -- ऑपरेशन सिंदूर में सेना के द्वारा दिखाए गए पराक्रम और शौर्य के सम्मान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली।जिसमें सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर शामिल हुए और देशभक्ति के नारे लगाते हुए नगर की सड़कों से निकले। शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर स्थित मंडी समिति से लेकर होली चौक तक ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने भारतीय सेना का कौशल और पराक्रम जाना है। हर कोई सेना के शौर्य की तारीफ कर रहा है। आज किसानों ने जिस तरह से सेना की प्रति सम्मान जताया है वह निश्चित रूप से काबिलेतारीफ है।देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। आज देश में जिस तरह से एकजुटता और राष्ट्र के प्रति स...