वाराणसी, सितम्बर 21 -- दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के 90 वैज्ञानिकों ने जगह बनाई है। शनिवार को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सिवियर की तरफ से जारी 'वर्ल्ड्स टॉप 2% साइंटिस्ट्स सूची में इनके नाम शामिल है। यह सम्मान व्यापक शोध मानकों पर आधारित होता है। वैज्ञानिकों के साइटेशन, एच-इंडेक्स, सह-लेखन और एक समग्र सूचकांक के आधार पर यह रैंकिंग जारी की गई है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय हर साल यह वैश्विक रैंकिंग जारी करता है। वैज्ञानिकों का वर्गीकरण 22 प्रमुख वैज्ञानिक क्षेत्रों और 174 उप-क्षेत्रों के आधार पर किया जाता है। आईआईटी बीएचयू से इस सूची में शामिल होने वाले प्रमुख वैज्ञानिकों में डॉ. जहर सरकार, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. योगेशचंद्र शर्मा, डॉ. मनोज कुमार मंडल, डॉ. प्रांजल चंद्रा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. रश्मि र...