हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार। दिव्य प्रकल्प तीर्थ सेवा न्यास के संरक्षक और परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी और न्यास के अध्यक्ष तीर्थ आचार्य स्वामी राम विशाल दास ने बताया कि संसद भवन निर्माण के बाद पहली दफा 551 धार्मिक सांसद मनोनीत किए जाएंगे। इन 551 सांसदों में 108 सभी देशों के विदेशी सांसद भी शामिल होंगे। बताया कि साल 2032 तक महापीठ का निर्माण काम पूरा होगा। बताया कि दुनिया के सबसे बड़े गुरुकुल के साथ वैदिक ज्ञान परंपरा और 10 हजार से अधिक बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल का निर्माण भी महापीठ में होगा। इन सभी प्रकल्पों का उद्देश्य सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण, संरक्षण, अध्यात्म, शिक्षा, राष्ट्रनिर्माण और वैदिक परंपरा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना है। यह प्रकल्प विश्व स्तरीय आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक केंद्र के रूप में विकसित होगा। महापीठ...