नई दिल्ली, मई 2 -- ऑस्ट्रेलिया की कंपनी इनकैट ने दुनिया के सबसे बड़े बैटरी चालित पोत का निर्माण किया है। 'हुल 096 नामक इस पोत को दक्षिण अमेरिका की फेरी सेवा 'बुकेबुस के लिए बनाया गया है। अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स और उरुग्वे के बीच बहने वाली नदी में इसका संचालन किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक शिपिंग उद्योग से हर साल करीब तीन फीसदी कार्बन उत्सर्जन होता है। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक पोत पर्यावरण के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम है। नंबर गेम -130 मीटर लंबाई -2,100 यात्री क्षमता -225 वाहन ढोने की क्षमता

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...