झांसी, अक्टूबर 23 -- झांसी संवाददाता । हर बार 33 केवी के फाल्ट के कारण विभाग को परेशानी का सामना तो करना पड़ता था। घंटों बिजली गुल होने के कारण जनता भी परेशान होती थी। इस समस्या का अब स्थाई समाधान के लिए करीब चार महीने पहले ही हल निकाल लिया गया था । बिजली विभाग जल्द ही एम 6 टॉवर लगाने के काम में जुट रहा है। इसका पहला प्रयोग दुनारा पावर हाउस से किया जा रहा है जो मेडिकल और इससे जुड़े उन सभी फीडरों की ब्रेकडाउन की समस्या को कम करेगा। विभाग ने इसके लिए 33 केवी की लाइन जो महज 13 मीटर ऊंचे खंभों पर टंगी होने के कारण कभी भी पेड़ गिरने या अन्य किसी फाल्ट के कारण टूट जाती थी। अब यह लाईन 19 मीटर के ऊंचाई वाले नए खंबों पर दौडाने की तैयारी पूरी कर ली है। इन खंबों को विभाग ने एम 6 टॉवर का नाम दिया है। करने के लिए कुल 19 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं...