जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- पशु बांझपन निवारण शिविर में पशुओं की गयी जांच जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता आत्म निर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट टू कार्यक्रम के तहत शनिवार को पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। सदर प्रखंड के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कल्पा में आयोजित शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अशोक कुमार एवं उप सरपंच सोनी देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में काफी संख्या में आए पशुपालकों ने अपने पशुओं की जांच कराई एवं बांझपन की समस्या से ग्रसित पशुओं का निशुल्क उपचार कराया। कल्पा पशु चिकित्सालय के डॉक्टर अंजनी कुमार सिन्हा ने कहा कि दुधारू पशुओं में बांझपन एक गंभीर समस्या है जिसका सीधा असर पशुपालकों की आय पर पड़ता है। ऐसे में शिविर के माध्यम से न सिर्फ पशुओं का इलाज किया जा रहा है बल्कि पशुपालकों को वैज्ञानिक तरीके से प...