लखीसराय, जुलाई 5 -- कजरा, एक संवाददाता। बारिश के मौसम में दुधारू पशुओं में बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर पशु बीमार हो जाएं तो किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है। क्योंकि बीमार पशु दूध में कमी कर देते हैं। किसान दूध उत्पादन कर अपनी आय मे वृद्धि करते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में उन्हें सचेत रहने की जरूरत है। पशु चिकित्सक डॉ. केदार यादव बारिश की कई ऐसी बीमारियों और उनसे बचाव के तरीके बताए हैं। बरसात आते ही मिट्टी गीली हो जाती है। दुधारू पशु उसी कीचड़ में चरते और बैठते हैं। ऐसे में उनके पैर और थन में कीड़े लग जाते हैं। इससे उनके पैरों और थन में घाव हो जाते हैं। साथ ही बरसात में उगने वाली घास में कई तरह के कीटाणु होते है। दुधारू पशु बाहर चरते वक्त उस घास को खाते हैं तो कीटाणु पेट में चले जाते हैं। ये कीड़े इतने खतरनाक होते हैं कि पशुओं क...