सुपौल, मई 19 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। गर्मी के मौसम में दुधारू पशुओं में दूध की काफी कमी देखी जा रही है, जिससे पशुपालक चिंतित नजर आ रहे हैं। बीते 10 से 12 दिनों से क्षेत्र में तापमान काफी बढ़ा हुआ है। इसका असर मनुष्य के अलावा जानवर पर भी हो रहा है। खासतौर से दुधारू पशुओं में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। जो पशु 10 लीटर दूध करते थे वह अब 8 लीटर करने लगे हैं, जबकि उन्हें पूर्व की तरह दाना पानी भी मिल रहा है। ऐसी स्थिति में पशुपालक काफी परेशान हैं। कई पशुपालकों ने बताया कि गर्मी से जानवरों का दूध एकाएक कम हो गया है, जबकि पूर्व की तरह ही उनको भोजन दिए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति के बाद हम लोगों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है। गर्मी से पशुओं की बीमारी भी बढ़ते जा रही है। पशु खाना कम कर दिए हैं तो कुछ पशुओं को बुखार बना रह रहा है। पश...