कोटद्वार, जून 13 -- जयहरीखाल विकासखंड के दुधारखाल कस्बे समेत समीपवर्ती दर्जनभर गांवों में पिछले एक पखवाड़े से पेयजल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीण प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल योजना के स्रोत में पर्याप्त पानी है, लेकिन जल संस्थान एवं जल निगम की आपसी खींचतान और अनियमित वितरण के कारण उन्हें पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण जवाहर खंतवाल, नामदेव भट्ट, सुशील कुमार, संजय कुमार, अनिल धस्माना आदि ने बताया कि दुधारखाल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए मौली पेयजल योजना बनाई गई है। वर्तमान में स्रोत में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। लेकिन अनियमित वितरण के कारण क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। बताया कि वर्ष 2024 तक मौली पेयजल योजना का रखरखाव जल संस्थान कोटद्...