लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- पलियाकलां। दुधवा टाइगर रिजर्व के दुधवा और किशनपुर में इन दिनों पहुंच रहे सैलानियों को जमकर बाघ की साइटिंग हो रही है। रविवार को दुधवा में जंगल सफारी पर सवार होकर पहुंचे सैलानियों को नजदीक से बाघ दिखाई दिया। बाघ को देखकर सैलानी रोमांचित हो उठे और उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि तराई में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। दिन में होने वाली चिलचिलाती धूप से इंसान ही नहीं दुधवा के दुर्लभ वन्यजीव भी परेशान होते नजर आने लगे हैं। कुछ दिन पूर्व दुधवा के किशनपुर में जंगल सफारी के दौरान भीषण गर्मी से राहत लेने के लिए एक साथ चार बाघ वाटर होल में डुबकियां लगाते कैमरे में कैद हुए थे। वहीं रविवार को दुधवा में पहुंचे सैलानियों को नजदीक से बाघ दिखाई दिया। दुधवा और किशनपुर में सैलानियों को लगातार हो रही बाघ की साइटिंग के च...