लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए मंगलवार से शुरू हुई एसी बस सेवा का पहले दिन 12 यात्रियों ने लाभ उठाया। कैसरबाग डिपो से इसे सुबह आठ बजे रवाना किया गया। अवध डिपो की इस एसी जनरथ बस सेवा में सीट की सुविधा 2x2 है, जिससे सफर आरामदायक रहेगा। लखनऊ से मंगलवार को सुबह आठ बजे रवाना हुई एसी बस का दुधवा नेशनल पार्क पहुंचने का समय दोपहर 01.30 बजे है। वापसी में वहां से यह दोपहर 02.30 चलकर रात 08.00 बजे कैसरबाग बस डिपो पहुंचेगी। इसका रूट लखनऊ से चलकर सीतापुर बाईपास, लखीमपुर बाईपास होते हुए है। अवध डिपो के एआरएम सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि पहले दिन लखनऊ से दुधवा के लिए 12 यात्री रवाना किए गए हैं। लोगों को जैसे-जैसे इस बस की जानकारी मिलेगी, यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। अभी 15 दिन बस संचालित कर परीक्षण किया जाएगा। ...