लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक रंगाराजू टी के बस्ती स्थानांतरण के बाद शासन ने जगदीश आर को दुधवा का नया उपनिदेशक नियुक्त किया है। जगदीश आर इस समय देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। प्रशिक्षण के बाद उनको यहां नियुक्त किया है। उन्होंने अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है। पर्यावरण, वन, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की संयुक्त सचिव नीरजा सक्सेना ने कल यह आदेश जारी किया है। नवनियुक्त दुधवा उपनिदेशक जगदीश आर आज पलिया पहुंचे और उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। चार्ज लेने के बाद उपनिदेशक ने दुधवा मुख्यालय में तैनात कर्मियों से परिचयात्मक भेंट की और उसके बाद फील्ड का विजिट भी किया है। उन्होंने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ उनके अनुकूल माहौल बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...