लखीमपुरखीरी, मई 23 -- पलियाकलां। दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में अंर्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में अंर्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर आडोटूरियम में बच्चों को डाक्यूमेंट्री व पीपीटी के तहत जानकारियां दीं गईं। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विवेकानंद एकेडमी भीरा की लवलीन कौर ने प्रथम, इसी स्कूल की नंदिनी शर्मा ने द्वितीय व गोल्डन फ्लावर स्कूल की परनीत कौर व प्रतिभा सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन स्कूली बच्चों...