प्रयागराज, फरवरी 21 -- करैली थाना क्षेत्र के करेंहदा गांव में गुरुवार रात स्तब्ध करने वाली घटना हुई। घर के एक कमरे में 27 वर्षीया विवाहिता ने दुधमुंहे बेटे संग फांसी लगाकर जान दे दी। करेंहदा गांव के चौराहे के पास रहने वाली 27 वर्षीया कल्पना की शादी करीब सात साल पहले ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले युवक से हुई थी। करीब एक वर्ष से वह 11 माह के बेटे अनंत व पुत्री के साथ मायके में रह रही थी। गुरुवार को उसके मामा की बेटी की शादी थी। घर के सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। साथ में वह कल्पना की बेटी को भी ले गए थे, जबकि कल्पना ने यह कहकर साथ चलने से मना कर दिया था कि उसकी तबीयत कुछ खराब है। रात करीब नौ बजे परिवार का कोई सदस्य घर पहुंचा और दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। उसने कमरे में देखा तो मां-बेटे का शव अलग-अलग फंदे स...