जहानाबाद, दिसम्बर 1 -- काको, निज संवाददाता। काको प्रखंड के मदारपुर गांव में छह माह के दूधमुंहें बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मां दूध पिलाकर बच्चे को गोद लेकर बाइक से जा रही थी। इसी दौरान उसकी सांस अटक गई। आनन-फानन में बच्चे को काको पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत ष्घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि दूध सरकने से बच्चे की मौत हुई है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक बच्चा मदारपुर निवासी सोनु कुमार का पुत्र बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...