चम्पावत, दिसम्बर 23 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के दुधपोखरा क्षेत्र में गुलदार ने बैल पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने से गुलदार बैल को गंभीर रूप से घायल कर भाग निकला। रेंजर बृजमोहन टम्टा ने बताया कि दुधपोखरा गांव में देव सिंह पुजारी के बैल पर गुलदार ने हमला कर दिया। पशु चिकित्सकों ने घायल बैल का उपचार किया। ग्रामीण नीरज पुजारी, सुनील सिंह, दीपक सिंह, रमेश गिरी, कमल गिरी, कृष्ण गिरी, मिथलेश गिरी ने पीड़ित को मुआवजा देने और गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...