सोनभद्र, सितम्बर 17 -- दुद्धी। नगर के तहसील प्रांगण स्थित रामलीला मंच पर 18 सितंबर से ऐतिहासिक श्रीरामलीला का मंचन शुरु होगा। गुरुवार से प्रतिदिन शाम साढे़ सात बजे रामलीला प्रारम्भ होगी। श्रीरामलीला मंचन का उद्घाटन चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी कमलेश मोहन, एसडीएम दुद्धी निखिल यादव और पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय करेंगे। अध्यक्षता तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता करेंगे। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि और महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि रामलीला नगर की ऐतिहासिक गौरवशाली परंपरा है, जो वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करती आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...