सोनभद्र, अप्रैल 24 -- दुद्धी, हिंदुस्तान संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय तहसील मुख्यालय पर बुधवार की शाम भाजपा युवा मोर्चा व विभिन्न हिन्दू संगठनों ने तिराहे पर आतंकवाद का प्रतिकात्मक पुतला फूका। आतंकवादियों की तरफ से पर्यटकों को गोली मारकर हत्या करने पर आक्रोश जताया। तहसील तिराहे पर पहुंचे विभिन्न हिंदू संगठन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से विरोध जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाते हुए आक्रोश जताया। भाजपा नेता रामेश्वर राय ने कहा कि आतंकियों की तरफ से पर्यटकों की गोली मारकर हत्या किया जाना अत्यंत निंदनीय हैं। आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को बड़ी निर्दयता से गोली मारकर हत्या कर दी, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश फूट पड़ा है। जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान आत...