सोनभद्र, जून 14 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक सभागार मे शनिवार को दुद्धी जिला बनाओ, विकास कराओ संघर्ष समिति की बैठक हुई। इस दौरान दुद्धी को जिला बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने की। इस दौरान संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह एडवोकेट ने कनहर सहित अन्य विकास के मुद्दे की बात कही। संचालन कर रहे अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने बताया कि दुद्धी जिला बनने के लिए जो भी मानक की जरूरत है, उसको पूरा करता है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य छह जिलों से क्षेत्रफल की दृष्टिकोण एवं जनसंख्या की दृष्टि से अधिक है, जो मानक को पूरा करती है। पिपरी के अनिल मौर्या ने बताया कि दुद्धी जिला का शिलापटट् हमने पिपरी से जमीन के अंदर से निकलवा कर हमने दुद्धी तहसील पर लगवाया है और हमे विश्वास है, कि जल्द ही हमारी मांग पूर...