रुडकी, जून 18 -- दो दिन पहले शादी का कार्ड बांटने आया युवक को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की माग की। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। दो दिन पूर्व भारापुर गांव निवासी 30 वर्षीय संजय शादी के कार्ड बांटने के लिए क्षेत्र के किशनपुर गांव आया था। आते वक्त रास्ते में संजय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था। तभी घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए देहरादून के लिए रेफर कर दिया। इसमें घायल ने मंगलवार देर रात्रि उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी संगीता निवासी भारापुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देत...