मऊ, अप्रैल 30 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के महुई निवासी एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसकी मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर से जहां परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महुई निवासी प्रदीप राजभर उर्फ श्रीराम पुत्र रामकुमार विगत 15 अप्रैल को बाइक से अपने ससुराल गया था। जहां से वापसी के दौरान घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा बाजार पार करके दरियाबाद नहर के समीप पहुंचा था कि एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था। इस घटना वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार आजमगढ़ में एक निजी अस्पताल में चल रहा था। यहां सुधार नहीं होने पर परिजन सोमवार को युवक को घायल अवस्था में घर लेकर चले आए। घर पर ही मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर प...