रुद्रपुर, मई 10 -- खटीमा। ऊधमसिंहनगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने शुक्रवार को आयोजित शिविर में रक्तदान किया। इसमें 32 यूनिट रक्त संचय किया गया। दुग्ध संघ परिसर में आयोजित शिविर का शुभारंभ दुग्ध संघ की अध्यक्ष प्रभा रावत एवं दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता ने रक्तदान कर किया। शिविर में दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों, परिवहनकर्ताओं, प्रबंध कमेटी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस दौरान संचालक मंडल सदस्य नवनीत चौहान, भागीरथी जोशी, चिकित्साधिकारी डॉ. वीपी सिंह, समाजसेवी कैलाश सिंह मनराल, उधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह रावत, संतोष जोशी, जसवीर सिंह चौहान, मदन मोहन शर्मा, श्रीकांत मौर्या, डॉ. सतीश दुबे, अनिल तिवारी, हरीश चंद्र पांडे, सौरभ लोहनी मौजूद रहे।

हिंदी ...