कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बंसरा मऊ में बेकाबू दुग्ध वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गांव बंसरा मऊ निवासी गिरीश मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता है। शनिवार की देर शाम वह बाइक पर सवार होकर बाजार से घर लौट रहा था। इस दौरान गांव के निकट पहुंचे ही उधर से तेज गति में आ रही दुग्ध वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने त्वरित उपचार कर उसे खतरे से बाहर निकाल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...