बहराइच, दिसम्बर 19 -- नानपारा। श्वेत धारा एमसीसी मिल्क कलेक्शन सेंटर पर शुक्रवार को महिलाओं की बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य महिलाओं को दुग्ध उत्पादन से जुड़ी आधुनिक और उपयोगी जानकारी देना रहा। विशेषज्ञों ने दूध की गुणवत्ता, स्वच्छ दुग्ध संग्रह, पशुओं के पोषण, समय पर दुहाई तथा दूध के सुरक्षित भंडारण के बारे में समझाया। इसके साथ ही श्वेत धारा प्लांट की कार्यप्रणाली, दूध संग्रह की प्रक्रिया, जांच व्यवस्था और किसानों को होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। अंत में स्टील डोलची का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला सुपरवाइजर लक्ष्मी देवी, बच्चन देवी, रंजीत कुमार, पीआईबी प्रतिनिधि विजेन्द्र यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...