रिषिकेष, अक्टूबर 11 -- पिंडर चारा उत्पादक संगठन स्वायत्त सहकारिता की ओर से शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित कर उन्हें निशुल्क चारा बीज वितरित किया गया। वक्ताओं ने दुग्ध उत्पादकों को सरकारी योजनाओं की जानकारियां भी दी। बुल्लावाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों ने पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली से हो रहे लाइव संबोधन को भी सुना। पिंडर चारा एफपीओ के संचालक अमित सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में 42 हजार करोड़ की कृषि योजनाए राष्ट्र को समर्पित की गई हैं, जिसमें कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी 1100 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन हुआ है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों के लिए विभिन्न योजनाएं दी जा रही हैं, जिसमें निशुल्क चारा बीज वितरण सहित विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। शिवम पुंडीर ने किसानों को...